घर बैठे चिकित्सक देंगे परामर्श, मैसेज करने पर दवा की जानकारी

राज्य सरकार ने एक हेल्पलाइन जारी किया है। जिसके माध्यम से लोग घर बैठे ही अपने बीमारी के बारे में जान सकता है। साथ ही चिकित्सक के द्वारा परामर्श देंगे, और उसकी दवा व्यक्ति को मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से मिल जाएगा और लोग उस मेडिकल से दवा ले सकते हैं। दरअसल निजी व सरकारी अस्पतालों में लोगों की भीड़ न जुटे। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया है कि राज्य सरकार के कई सरकारी चिकित्सक बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों के लोगों से अपील किया गया है कि घर बैठे सरकारी चिकित्सकों से चिकित्सकीय परामर्श लें। इसके लिए 8010111213 हेल्पलाइन सेवा स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रारंभ किया गया है। बिहार राज्य के कोई भी नागरिक उक्त नंबर पर मिस कॉल देकर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकेगा। संबंधित व्यक्ति के मिस कॉल करना होगा। उसके बाद कॉल सेंटर से कॉल बैक करके संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी। और उनके द्वारा बताए गए लक्षणों के आधार पर चिकित्सक द्वारा जांच एवं दवा संबंधी चिकित्सीय पूजा प्रिस्क्रिप्शन एसएमएस के माध्यम से उनके मोबाइल पर भेजा जाएगा। यह सुविधा सुबह आठ बजे से बजे से संध्या आठ बजे तक तक यानी कुल 12 घंटा तक रहेगी।

अपने बच्चों के व्यवहार परिवर्तन पर नजर रखें अभिभावक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार