अब एप की मदद से पासपोर्ट बनवाना होगा आसान, आइये जानें

हाल ही में भारत सरकार ने पासपोर्ट के आवेदन प्रक्रिया को और आसान बनाते हुए एक एमपासपोर्ट सेवा एप को लॉन्च किया था। इस एप की मदद से लोग काफी आसानी से पासपोर्ट के आवेदन कर सकेंगे। गूगल प्ले स्टोर से यह एप फ्री में उपलब्ध है। इस एप की मदद से ही आप पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं। इसके अलावा भी पासपोर्ट बनवाने के दौरान जिस चीज की भी जरूरत होती है, वह इस एप की मदद से आसानी से की जा सकती है। पासपोर्ट बनवाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना है आइये जानें-


एमपासपोर्ट सेवा एप जो पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले mPassport Seva एप को डाउनलोड करें। इसके बाद एप में आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको फिर एप में पासपोर्ट ऑफिस पर जाना होगा। फिर आपको वहां पर अपने शहर को अपडेट करना होगा। वहां आपसे आपका नाम, जन्म की तारीख जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी जाएगी। उसें भरें। जब आप सभी जानकारी भर देंगे तो आपसे उसी आईडी से लॉगइन करने या फिर अन्य आईडी से लॉग इन करने के बारे में पूछा जाएगा। अब वहां आप अपना पासवर्ड डालकर उसे कंफर्म कर दें। यूजर से अब एक हिंट क्वेश्चन पूछा जाएगा। इसमें आप जहां पैदा हुए हैं, उस शहर का नाम, पसंदीदा रंग, पसंदीदा खाना आदि जैसी जानकारी पूछी जाएगी। आप उसमें कैप्चा कोड डालकर सब्मिट कर दें। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

पासपोर्ट ऑफिस में ध्यान रखें ये बातें ऐसा नहीं कि आप सोचें कि भई ये तो बहुत आसान काम है। बस ऐसे ही चल दें पासपोर्ट ऑफिस। ज़रूरी है कि आप सही डाक्यूमेंट्स को साथ में रखें। वर्ना एक-एक चीज़ के लिए आपको इधर-उधर भागना पड़ेगा। इसके अलावा आप पासपोर्ट ऑफिस से सारी जानकारी लेते रहें। मतलब पासपोर्ट बनने में कितना समय लगेगाॽ किस तरह से सारी प्रोसेस होती हैॽ इसका फायदा यह होगा कि आपकी जानकारी बढ़ेगी और आप दूसरों को भी इस बारे में बता सकेंगे। पासपोर्ट डाक्यूमेंट्स पासपोर्ट बनाने में आने वाली परेशानियों को देखते हुए पासपोर्ट बनवाने के नियमों में सरलीकरण किया है। नए नियमों के अनुसार पासपोर्ट में माता-पिता में से किसी एक नाम से ही पासपोर्ट बनाया जा सकता है। पासपोर्ट बनाने के लिए मूलत: पते और जन्मतिथि प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज देने होते हैं। नियमों के अनुसार नया पासपोर्ट एक सप्ताह में हासिल किया जा सकता है। इसके लिए चार दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। ये दस्तावेज हैं-

जन्म तारीख के प्रमाण के लिए ये दस्तावेज दे सकते हैं (इनमें से कोई एक) नगर पालिका और नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र ,स्कूल द्वारा जारी दाखिला ,पब्लिक लाइफ इंश्योरेंस द्वारा जारी पॉलिसी या बांड ,पेंशनधारी हों तो अधिकारी द्वारा प्रमाणित सर्विस रिकॉर्ड ,आधार कार्ड या ईआधार कार्ड ,वोटर आईडी , पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस। कोई गड़बड़ी न करें पासपोर्ट एप्लीकेशन में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें। पासपोर्ट एप्लीकेशन में यदि कोई गलती हो जाती है तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है। आप नहीं चाहेंगे कि आपके साथ ऐसा कुछ हो। इसलिए बेहतर है कि आप सही तरीके से इस एप्लीकेशन को पूरा करें। चाहें तो इसमें आप किसी की मदद भी ले सकते हैं।

अन्य समाचार