बलुआ बाजार पंचायत को किया गया सैनिटाइज

बलुआ बाजार: छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार पंचायत के मुखिया रामजी मंडल के द्वारा पंचायत के विभिन्न वार्डों को सैनिटाइज कराया गया साथ ही ग्रामीणों के बीच मास्क, साबुन व डिटॉल का वितरण किया गया। इस दौरान मुखिया ने लॉकडाउन के पालन करने और समय-समय पर हाथों को साबुन से धोने, स्वच्छता बनाए रखने सहित शारीरिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान पंचायत में बाहर से आए लोगों की जानकारी पहुंचाने तथा ऐसे लोगों को पंचायत के आइसोलेशन सेंटर में 14 दिनों तक डॉक्टर की देखर.ेख में रहने के लिए भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि वैसे गरीब परिवार को चिह्नित किया जा रहा है। जिनके समक्ष रोजी-रोटी के लाले हैं। उन्हें मदद दी जाएगी।

तीन लोगों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार