नए राशन कार्ड के लिए आवंटन की मांग का निर्देश

जिले में 2017 से लेकर अब तक कई बार नए राशन कार्ड के लिए लोगों ने आवेदन किया है। सरकार के निर्देश के बाद सभी निरस्त कार्डों को पुन: स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया है। वहीं आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कर राशन कार्ड देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में नए राशनकार्ड धारी के लिए आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निदेशक दिनेश कुमार ने डीएम को पत्र लिखते हुए निर्देश दिया है कि लक्षित जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत अतिरिक्त खाद्यान्न की आवश्यकता हो तो इसकी मांग करें। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत भारत सरकार से प्राप्त आवंटन के आलोक में अंत्योदय एवं पूर्वीकता प्राप्त श्रेणी के अंतर्गत खाद्यान्न का आवंटन किया गया है। विभाग द्वारा उक्त योजनाओं के अंतर्गत खाद्यान्न उत्पादन के पश्चात विभिन्न जिलों द्वारा आरटीपीएस के तहत निर्गत नए राशन कार्ड के आधार पर अतिरिक्त खाद्यान्न की मांग की जा रही है।

शराब लेकर गांव आ रहा युवक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार