नमाज पढ़ने को लेकर हुए पथराव में आठ लोग जख्मी, नौ गिरफ्तार

जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के कसियाटांड़ इस्लामपुर गांव में शनिवार की देरशाम रमजान की नमाज पढ़ने को लेकर एक ही पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इसके बाद हुई पत्थरबाजी में आठ लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की थी और मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम सूचना मिली कि नमाज पढ़ने को लेकर एक ही समुदाय के लोग आपस मे भिड़ गए हैं और पथराव होने लगा है। इसके बाद एएसआइ अभिरंजन कुमार को पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर भेजा गया था। उन्होंने लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाद का मुख्य कारण रमजान पर्व को लेकर नमाज पढ़ना था। कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहते थे, जबकि कुछ अपने-अपने घरों में नमाज अदा करने की बात कर रहे थे। इसी बात को लेकर हुई बहस के बाद पथराव हो गया। जिसमें भोला मियां, शाहबाज अंसारी, मोहम्मद सिद्दीक उर्फ मौलवी, सुलेमान मियां, मोहम्मद अफसर, सरजहां खातून, कौशुम खातून व रुबैदा खातून घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी कौआकोल में भर्ती कर इलाज कराया गया। जहां से भोला मियां व शहबाज अंसारी को पुलिस अभिरक्षा में ही सदर अस्पताल नवादा भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने स्वयं घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिकी में सभी घायलों के अलावा गिरफ्तार की गई एक महिला समीरा खातून का नाम भी शामिल है। साथ ही असलम मियां, मन्नू मियां, हबीब मियां, नूर मोहम्मद मियां, आजाद अंसारी, अकबर मियां को नामजद और 25-30 अन्य को भी आरोपित किया गया है। बहरहाल गांव में पुलिसबल की तैनाती की गई है।
पकरीबरावां के ज्यूरी गांव में फिर से बढ़ गया तनाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार