सीडीपीओ का वाहन रोके जाने के मामले में जांच टीम गठित

डीएम व एसपी ने बनाई जांच कमेटी, एडीएम व एसडीपीओ आज करेंगे मामले की जांच संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय थाना पुलिस द्वारा शनिवार को थाना चौक चेक पोस्ट के पास लखीसराय सीडीपीओ पूजा रानी का वाहन रोककर पूछताछ करने, चालक के साथ मारपीट करने एवं उसे वाहन से खींचने की घटना के साथ ही एसआइ बालमुकुंद और सीडीपीओ के बीच हुए विवाद की जांच प्रशासनिक स्तर से शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से इस मामले को लेकर एक जांच टीम का गठन किया है। जांच की जिम्मेदारी एडीएम मु. इबरार आलम एवं एसडीपीओ रंजन कुमार को दी गई है। सोमवार को दोनों पदाधिकारी पूरी घटना की जांच करेंगे। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि थाना चौक पर सीडीपीओ लखीसराय के वाहन को रोककर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने सीडीपीओ से पूछताछ की थी। इस दौरान की घटना की वायरल वीडियो की सत्यता की जांच पारदर्शिता के साथ की जाएगी। जानकारी हो कि चेक पोस्ट पर सीडीपीओ के सरकारी वाहन को रोक कर एसआइ बालमुकुंद ने कहां से आ रही हैं और कहां जाना है से संबंधित पास की मांग की थी। पूजा रानी द्वारा खुद को लखीसराय की सीडीपीओ बताए जाने एवं कार्यालय से डेरा की तरफ जाने की बात कहे जाने के बाद भी एसआइ उनकी नहीं सुनी और दोनों में इस कारण विवाद बढ़ गया। बाद में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पहुंचकर बीच बचाव किया था।

बीडीओ ने पैक्स दुकान का किया निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार