राशन कार्ड को ले जीविका दीदी कर रहीं सर्वेक्षण

फोटो- 26 केएसएन 45

- सर्वेक्षण कार्य को लेकर विधायक ने की समीक्षा बैठक
संवाद सूत्र, कोचाधामन(किशनगंज) : कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी भवन में शनिवार को गरीब एवं असहाय परिवारों के राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन प्रक्रिया की विधायक मुजाहिद आलम ने समीक्षा बैठक की। बैठक में जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक निक्की सेठिया व प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकंदर आलम मौजूद रहे। इस दौरान जीविका बीपीएम ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में जीविका ग्रुप में जुड़ी हुई गरीब परिवार की महिलाओं का सर्वेक्षण किया जा रहा है। साथ ही विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट में जीविका की महिला कलस्टर मॉनिटर(सीएम) के द्वारा जीविका ग्रुप में शामिल ऐसे गरीब परिवार की महिला की जानकारी ली जा रही है, जिनका अब तक राशन कार्ड नहीं बना है। वैसी महिलाओं से संबंधित सभी जानकारी जैसे नाम, पति का नाम, परिवार के सदस्यों का नाम, बच्चों का नाम, सभी का आधार नंबर, महिला के नाम से खोले गए बैंक खाता संख्या, बैंक का आइएफएससी कोड, जन्म तिथि, लिग, मोबाइल नंबर लिखने के साथ फॉर्मेट में परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की कॉपी एवं महिला का बैंक खाता की कॉपी तथा पूरे परिवार का ज्वाइंट फोटो कलेक्ट किया जा रहा है। जो दीदी जीविका ग्रुप में नहीं जुड़ीं हैं, उनका राशन कार्ड बनाने हेतु जीविका के द्वारा कार्य किया जा रहा है। लेकिन ऐसे परिवारों को ही इस लाभ से आच्छादित किया जाएगा, जो अत्यंत गरीब एवं असहाय परिवार से हो।
कार्डधारी नए राशन कार्ड के लिए नहीं करें आवेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार