ग्रामीणों की शिकायत पर पीडीएस दुकान हुई सील

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम करजांव में एक पीडीएस दुकानदार के द्वारा राशन की कालाबाजारी करने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम जन्मेजय शुक्ला से की। सूचना पर पहुंचे एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने पीडीएस दुकान को सील करते हुए जांच कराने की बात कही है। इस संबंध में भभुआ सदर एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि ग्राम करजांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा फोन पर सूचना दी गई थी कि पीडीएस दुकानदार सुभाष पाल के द्वारा मार्च माह में राशन नहीं दिया गया था। जब अप्रैल में राशन का वितरण किया जाने लगा तो मार्च माह के राशन के साथ सरकार के द्वारा दिए गए मुफ्त अनाज को अप्रैल का अनाज मुफ्त मिल रहा है ऐसा बताते हुए लोगों के बीच बांटा गया और अप्रैल माह के अनाज की कालाबाजारी कर ली गई। ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम करजांव में पहुंच कर एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद पीडीएस दुकान को सील कर दिया। जिसके बाद चैनपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार को जांच के निर्देश दिए गए हैं। आरोप सही साबित होने पर उक्त पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस रद्द करते हुए उसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

शराब लेकर गांव आ रहा युवक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार