बिना मास्क पहने निकले तो होगी कार्रवाई

सारण। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना जरुरी हो गया । जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि सरकार की ओर से कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए अथक कार्य किए जा रहे है। मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्राय: यह देखने को मिल रहा है कि कई लोग इस संक्रमण काल में भी बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस स्थिति में ना केवल वे स्वयं संक्रमित हो सकते हैं, बल्कि अपने आसपास के लोगों में भी संक्रमण फैला सकते हैं। आमजन एवं फल सब्जी एवं किराना दुकान चलाने वाले लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है।

कंटेनमेंट जोन के सभी प्रतिष्ठान बंद, तीन किलोमीटर तक का एरिया सील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार