कार्डधारी नए राशन कार्ड के लिए नहीं करें आवेदन

- जरूरतमंदों के लिए राशन कार्ड बनाने में जुटे हैं 105 ऑपरेटर

संवाद सहयोगी, किशनगंज : लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा तमाम परेशानियों को दरकिनार करते हुए नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। राशन कार्ड बनाने के लिए नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्रों में 105 कंप्यूटर ऑपरेटर काम में लगे हैं।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि दिन हो या रात, जाग-जाग कर कर्मी नए राशन कार्ड बना रहे हैं। तीन लाख 20 हजार राशन कार्ड धारियों में 74,978 राशन कार्डधारी लाभुकों की कागजी त्रुटि के कारण पूर्व में रद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि 74, 978 राशन कार्डधारियों में से 20,362 राशन कार्ड स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें 4,662 राशन कार्ड डबल दिख रहा है। यानी जिनका पूर्व में है वह भी नये राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगो का पूर्व में राशन कार्ड बना हुआ है वह दोबारा राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं करें। ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जीविका दीदियों के द्वारा 16,304 नए राशन कार्ड के लिए जांच किया गया है। जिसकी कागजी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि 2016 से अब तक 77,877 आवेदन राशन कार्ड के लिए आए थे। जो मामूली त्रुटि के कारण पेंडिग पड़े थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन आवेदनों की त्रुटि को दूर कर नये कार्ड वितरण किए जा रहे हैं। एक-एक आवेदन का जांच कर त्रुटि दूर कर नये राशन कार्ड वितरण किए जा रहे हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार