डीएम साहिबा, जरूरतमंद पूछ रहे पांच किलो चावल के साथ एक किलो दाल मुफ्त आखिर कब से

सीतामढ़ी। लॉकडाउन में राशन की दुकानों से अब भी कई जगहों पर जरूरतमंदों को ठीक ढंग से राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन वितरण मे धांधली की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। राशन कार्ड से तकरीबन 50 हजार जरूरतमंद वंचित हैं। मुख्यमंत्री को यह बात जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताई भी है। मगर, उन लोगों के लिए कोई इंतजाम अभी तक नहीं हो पाया है। अप्रैल माह से ही लाभुकों को पांच किलो चावल के साथ एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा पर भी अमल नहीं हुआ। यह माह भी बीतने को है। लाभुक जिला प्रशासन की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। डीएम ने कहा था कि अप्रैल, मई, जून में सभी राशन कार्डधारी को प्रतिमाह प्रति यूनिट अतिरिक्त 5 किलोग्राम मुफ्त चावल भी मिलेगा। जैसे ही दाल की प्राप्ति हो जाएगी, प्रति परिवार एक किलोग्राम दाल भी मुफ्त मिलेगा। राशन वितरण में मनमानी के लिए प्रशासन ने हालांकि कंट्रोल रुम में सूचना देने की अपील भी की है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सहायता के संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष आपूर्ति 06226-250317 के साथ-साथ सीतामढ़ी सदर के लिए 9473191290, बेलसंड के लिए 9473191291 एवम पुपरी अनुमंडल के लिए 9473192292 पर संपर्क किया जा सकता है।

लॉकडाउन में तीन लाख टिकट कैंसिल, रेलवे को करना होगा 11 करोड़ रिफंड यह भी पढ़ें
राशन वितरण के लिए टाइम-टेबल सरकार के निर्देश के आलोक में सभी जनवितरण राशन की दुकान प्रति दिन सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। सुबह 7 बजे 10 बजे पूर्वाहन में सभी श्रेणी के वृद्ध राशनकार्डधारी को प्राथमिकता मिलेगी। 10 बजे पूर्वाहन से 2 अपराह्न तक सभी श्रेणी के राशन कार्डधारी राशन का उठाव करेंगे। वही दोपहर 2 बजे से 4 बजे अपराह्न तक सभी श्रेणी की महिला राशनकार्डधारी को प्राथमिकता दी जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार