संक्रमण से बचाव को ले चिकित्सकों ने किया विचार-विमर्श

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा कोठी सभागार में प्रखंडस्तरीय बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अजय कुमार की अध्यक्षता में की गई। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार बैठक में मुख्य रूप से कोरोना वायरस संक्रमण की संदेहास्पद मरीज मिलने की स्थिति में विस्तृत विमर्श किया। बताया गया कि संदेहास्पद मरीज मिलने की स्थिति में सर्व प्रथम मरीज के पूरे परिवार के सदस्यों को ससमय जाच के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा साथ ही तीन किलोमीटर के परिधि में बेरिकेटिंग कर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर घर जा कर प्रत्येक व्यक्ति की जाच की जाएगी और सात किलोमीटर की परिधि में बैरिकेडिंग कर सघन तमाम व्यक्तियों की जाच किया जाना है। कहा गया कि प्रखंड स्तर पर तमाम पदाधिकारियों की जबाबदेही को सुनिश्चित किया गया। इस मौके पर बीडीओ आशीष कुमार, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, महादेव कामती, डॉक्टर धनजय कुमार, डाक्टर सुरेंद्र कुमार प्रसाद,डॉक्टर मीरा कुमारी, डॉक्टर रामदेव प्रसाद सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक मो तोशीफ कमर, यूनिसेफ से सुधीर कुमार झा, प्रवीण कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, आशा कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार, यूबीजीबी ब्राच मैनेजर धरवेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला पार्षद ने जरूरतमंदों के बीच किया सूखा राशन का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार