सारण में ठनका गिरने से पिता-पुत्र सहित नौ लोगों की मौत

छपरा। सारण जिला के सदर प्रखंड के खलपुरा जगशाला से दक्षिण दियारा इलाके में रविवार की सुबह ठनका गिरने से पिता-पुत्र सहित नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की बढ़ती संख्या को देख सदर अस्पताल में एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। हालात का जायजा लेने के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरकिशोर राय व सदर एसडीएम अभिलाषा शर्मा भी सदर अस्पताल पहुंचे। सभी शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इनई गांव सील, एनएच 19 पर परिचालन प्रतिबंधित यह भी पढ़ें
खलपुरा जगशाला गांव से दक्षिण दियारा इलाके में सुबह में परवल की खेत में काम करने को लेकर कुछ ग्रामीण व किसान एकत्रित हुए थे। जिस जगह पर लोग पहुंचे थे, वह इलाका गांव से करीब तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर है। इसी दौरान सुबह में तेज आंधी व पानी शुरू हो गई। साथ में बिजली भी कड़कने लगी। बारिश के कारण सभी लोग परवल की खेत में बनी झोपड़ी में बचाव के लिए छिप गए। इनमें से एक झोपड़ी में करीब 20 लोग छुपे हुए थे। उसी झोपड़ी पर ठनका (वज्रपात) गिरा। ठनका गिरने से सभी अचेत हो गए। इनमें से कुछ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि कुछ ने सदर अस्पताल में दम तोड़ा। इसमें कुल नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि सात लोगों के गंभीर रूप घायल होने की पुष्टि अधिकारियों द्वारा की गई हैं। मृतकों के नाम
मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गंज गांव निवासी वकील राय के पुत्र नीतीश कुमार, स्व. दरोगा राय के पुत्र सहदेव कुमार, रमेश राय के पुत्र जितेंद्र कुमार, गोपाल राय के पुत्र रामनाथ राय, विशुनपुरा निवासी बाला राय के पुत्र चन्द्रदेव राय, खलपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र अरविद कुमार सिंह, विध्याचल सिंह के पुत्र लव बहादुर, रामप्रवेश राय का पुत्र रविद्र राय एवं त्रिलोकी सिंह का पुत्र सुरेंद्र सिंह शामिल है। इनमें सुरेंद्र सिंह व अरविद सिंह पिता-पुत्र हैं। घायल लोगों के नाम
वहीं जख्मी लोगों में शेरपुर निवासी स्व. गोपाल राय के पुत्र बीरबल राय, स्व. शंकर राय के पुत्र बाली राय एवं धनेश्वर सिंह के पुत्र विपिन बिहारी सिंह, खलपुरा गांव निवासी चांद सिंह का पुत्र चांद किशोर, धनेश्वर सिंह का पुत्र शशि भूषण सिंह एवं लवकुश पुर निवासी स्व. मोहन साह की पत्नी गायत्री कुंवर शामिल हैं। सभी घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना को लेकर डीएम ने बताया कि यह आपदा की घड़ी है। बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना में नौ लोगों की मौत हुई है।
लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार