जिले की सीमा पर तैनात पदाधिकारियों को किया सम्मानित

औरंगाबाद। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने दाउदनगर की सीओ स्नेहलता देवी के अलावे जिले की सीमा पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। औरंगाबाद-रोहतास जिले की सीमा दाउदनगर नासरीगंज सोन पुल पर मौजूद दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान के साथ -साथ सीओ को भी उन्होंने सम्मानित करते हुए हैंडवास,सैनिटाइजर,एवं अंग वस्त्र प्रदान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे प्रतिदिन कोरोना फाइटर के बीच जाकर सेवा कर रहे हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना वायरस हल्के में लेने की गलती नहीं करें । औरंगाबाद-अरवल जिले की सीमा ठाकुर बिगहा समेत जिले की अन्य सीमा पर पहुंचकर भी उन्होंने पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है।


महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों को किया सहयोग : महाराष्ट्र के पुणे जिले में फंसे बिहारी मजदूरों को भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । उन्होंने बताया कि दाउदनगर प्रखंड के मनार पंचायत के जट्टा बिगहा निवासी चंदन कुमार , अजीत कुमार ,संजय कुमार ,राकेश कुमार, संतोष कुमार ,धीरज कुमार, कमलेश ठाकुर आदि लोगों ने किसी तरह उनके पास फोन किया। जिलाध्यक्ष ने पुणे के भाजपा कार्यकर्ताओं से बातकर उन तक राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार