संकट की घड़ी में सब्र और संजीदगी जरूरी : एसपी

संवाद सहयोगी, किशनगंज : रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते न तो बाजारों में रौनक है और न ही इबादतगाहों में लोग पहुंच रहे हैं। एसपी कुमार आशीष ने लोगों से सब्र और संजीदगी से काम लेने की अपील करते हुए रमजान के दौरान घरों में ही इबादत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए धार्मिक स्थलों पर जमावड़ा रोकने की जरूरत है। सभी रोजेदार अपने अपने घरों में नमाज पढ़ें और इफ्तार करें।

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में घरों में रहकर ही खुद को और अपने परिवार के साथ समाज को भी सुरक्षित किया जा सकता है। जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए परिवार का एक सदस्य मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकल सकता है। पुलिस के डर से नहीं अपने और प्रियजनों की सुरक्षा के लिए घरों में ही रहें। संकट की इस घड़ी में खुद भी बचें और दूसरों को भी बचाऐं। पुलिस और प्रशासन के द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरश: पालन कर इस वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है। घर में अगर कोई बुजुर्ग सदस्य हो तो उसकी विशेष देखभाल करें।
राशन कार्ड को ले जीविका दीदी कर रहीं सर्वेक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार