यूपी से आए 57 लोगों को डीएम ने दिया कोरोना जांच के निर्देश



जिला में कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या के बाद अब जिला प्रशासन की चिता बढ़ने लगी है। देर से सही अब हरकत में प्रशासन दिख रहा है। डीएम पंकज दीक्षित ने उत्तर प्रदेश के कर्मनाशा चेक पोस्ट से होकर अपने निजी वाहन से जिले में आने वाले 57 व्यक्तियों की सूची तीनों एसडीएम को उपलब्ध कराया है। डीएम ने जिले में आए सभी व्यक्तियों की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि कैमूर डीएम की ओर से रोहतास जिला प्रशासन को यह सूची उपलब्ध कराई है। कैमूर डीएम ने अपने गोपनीय कार्यालय के पत्र के माध्यम से 17 से 19 अप्रैल तक कर्मनाशा बार्डर से होकर जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की सूची उपलब्ध कराई है। सूची मिलने के बाद अब रोहतास जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। 57 लोगों की उपलब्ध हुई सूची में कई लोग देश के उन हॉटस्पॉट इलाके से होकर आए है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। उपलब्ध कराई गई सूची का विवरण : कहां से आए संख्या कहां गए
उदयपुर कोक फैक्ट्री से हथियार बरामद यह भी पढ़ें
भोपाल - 6 डेहरी
कोटा 6 डेहरी
दिल्ली- 4 दिनारा
दिल्ली- 4 रोहतास
गाजियाबाद- 4 कर्मा रोहतास
वाराणसी- 5 सासाराम
दिल्ली- 3 सासाराम
इंदौर - 5 कर्मा रोहतास
कोटा- 4 नासरीगंज
वाराणसी- 3 डेहरी
वाराणसी - 4 सासाराम
दिल्ली- 4 तिलौथू
दिल्ली - 1 सर्वानंद डिहरी
वाराणासी - 2 नोखा
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार