अक्षय तृतीया के अगले दिन ही इतना सस्ता हो गया सोना, खरीदने का नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अक्षय तृतीया के दूसरे दिन यानी सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।


शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को सोना 201 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। यानी अब दस ग्राम सोने की कीमत आज 46406 रुपए हो गई है। वहीं आज चांदी की कीमतों में भी कमी आई है। अक्षय तृतीया के अगले दिन यानी आज सोने के वायदा भाव में 0.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
इससे सोना 46,415 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोने की वायदा कीमतों में 112 रुपए की गिरावट आई। इससे प्रति दस ग्राम सोना 46,415 रुपए का हो गया।

गौरतलब है कि कारोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन का असर सोने-चांदी की कीमतों पर देखा जा रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 28 हजार के करीब पहुंच चुकी है।

अन्य समाचार