गर्मी के मौसम में आंखों का ख्‍याल रखने का क्‍या है सही तरीका, जानें

मनुष्‍य के शरीर के सभी अंग महत्‍वपूर्ण होते हैं और किसी भी अंग द्वारा किया जाने वाला कार्य दूसरा कोई अंग नहीं कर सकता। अगर आपको किसी वस्‍तु को देखना है तो आपको अपनी आंखों का ही इस्‍तेमाल करना होगा। जरा सोचिए अगर आंखे न हों या किसी कारण से खराब हो जाएं तो आप क्‍या करेंगी। जाहिर है ऐसा सोच कर भी आपको घबराहट हो रही होगी। मगर आंखों का सही तरह से ख्‍याल न रखा जाए तो इनको खराब होने से कोई नहीं रोक सकता। खासतौर पर जब मौसम गर्मी का हो तो आंखों से जुडी बीमारियों की संख्‍या और भी बढ़ जाती है। गर्मी के मौसम में तेज धूप, गर्म हवा और प्रदूषण आपकी आंखों की रौशनी को कमजोर कर सकता है। वहीं कंजेक्टिवाइटिस, प्री मेच्‍योर मसक्‍युलर डीजेरेशन होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

इसलिए इस मौसम में अपनी आंखों की देखभाल कुछ खास तरह से करें ताकि वे सुरक्षित रहें। आयुर्वेद में ऐसे बहुत से उपाय हैं जो आपकी आंखों को स्‍वस्‍थ और सुरक्षित रख सकते हैं। डॉक्‍टर वसंत लड द्वारा लिखी किताब में, ' द कंप्‍लीट बुक ऑफ आयुर्वेद होम रेमेडीज'में आंखों को बीमारियों से बचा कर रखने के कई उपाय बताए गए हैं। इनमें कुछ हम आपको आज बताते हैं।

Image Credits: herzindagi

अन्य समाचार