3778 घरों के सर्वेक्षण में तीन मिले संदिग्ध, रिपोर्ट निगेटिव

सहरसा। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग कोशी प्रमंडल विवेक चतुर्वेदी द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल टीम के कार्यों की सराहना की। वही पूरे अस्पताल परिसर में घूमकर अनेक विभागों सहित दवा की उपलब्धता एवं उसके प्रबंधन का भी जायजा लिया। फ्लू कॉर्नर पर कार्यरत एएनएम द्वारा इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच की सराहना की। उन्होंने कार्य के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों को ग्लब्स पहनने को कहा। चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया की विदेश से यात्रा करके आए हुए व्यक्तियों की सूची तैयार कर माइक्रो प्लान के अनुसार आशा के द्वारा डोर टू डोर जाकर सर्वे किया गया। कुल 18 टीम के द्वारा 3778 घर सर्वे किया गया केवल तीन व्यक्तियों में ही संदिग्ध लक्षण मिले। जिन्हें जांच के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया है। जिनमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

मेडिकल टीम ने जांच के लिए भेजा यह भी पढ़ें
सोमवार से ब्लॉक के सभी घरों के सर्वे के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। कालाजार छिड़काव का कार्य दिनांक शुक्रवार से घोघसम एवं कठडुमर पंचायत में शुरू कर दिया गया है। बृजेश कुमार चौधरी एवं कुंदन कुमार डाटा ऑपरेटर कार्य स्थल से बिना कोई सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार