चिकित्सक के यहां इलाज कराने वालों की हो रही जांच

कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद चांद प्रखंड के लोगों में दहशत का माहौल है। क्योंकि चांद प्रखंड के पड़ोसी चैनपुर प्रखंड में कोरोना के अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। भभुआ में जिस चिकित्सक के यहां सासाराम में पॉजिटिव पाई गई महिला ने इलाज कराया था वहां इलाज कराने वाले लोगों की सूची तैयार कर कुल 21 लोगों को चिह्नित किया गया है। जिनकी मेडिकल जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार अभी तक किसी में कोई लक्षण नहीं मिला है। इस दौरान टीम द्वारा जिन लोगों की जांच की जा रही है उन्हें क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही गांवों के लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रही है।

एमपी से साइकिल चला कर रामपुर पहुंचे 12 मजदूरों की हुई स्क्रीनिग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार