झारखंड से अररिया जा रहे मजदूर भगवानपुर पहुंचे

हाजीपुर । लॉकडाउन में फंसे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर किसी प्रकार घर लौट रहे हैं। झारखंड से दर्जनों मजदूर साइकिल से अपने घर अररिया जाने के दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर रतनपुरा गांव के पास पहुंचे और सड़क किनारे पेड़ों के नीचे घंटों विश्राम किया। मजदूरों ने बताया कि एक ही गांव के 13 मजदूर हैं। अररिया जिले के भरगमा थाना के खुरवा गांव निवासी मो. नौशाद, तबरेज आलम, मो. रुस्तम, सज्जाद, शौकत अली, फिरोज आलम ने बताया कि सभी झारखंड में गद्दी बनाने का काम करते हैं लेकिन लॉकडाउन होने के कारण मजबूरन साइकिल से ही घर के लिए चल दिए थे। मजदूरों ने बताया कि काम बंद होने के बाद जिस किराए के मकान में रह रहे थे। वहां के मकान मालिक के द्वारा किराया की मांग कर रहे थे। मजदूरों ने बताया कि उनलोगों के पास किराया देने के लिए पैसे नहीं थे। राशन नहीं था। लॉकडाउन होने से कुछ दिन पहले ही घर से काम करने के लिए गए थे। जहां काम कर रहे थे, वहां के मैनेजर द्वारा कहा गया कि अभी काम नहीं है।

मुर्तुजापुर गांव में आग से दो घर राख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार