मनरेगा मजदूरों को मिलें 200 दिन काम

सहरसा। सोमवार को भाकपा माले कार्यालय में खेग्रामस और मनरेगा मजदूर सभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सहरसा जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया। जिला मुख्यालय कचहरी चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रहकर आंदोलन को सफल बनाया। इनकी मांगों में मनेरगा मजदूरों को एक वर्ष में 200 दिन काम और 500 रूपये दैनिक मजदूरी देने, सभी गरीब मजदूर परिवारों को 10 हजार रूपये गुजारा भत्ता देने, सभी मजदूरों को सुरक्षित घर वापसी की गारंटी देने, सभी मनरेगा मजदूरों को मजदूर कल्याण बोर्डमें निबंधन करने की मांग की। उपवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम, वकील कुमार यादव, पार्टी जिला सचिव ललन यादव, इंसाफ मंच जिलाध्यक्ष नईम आलम, भूपेन्द्र साह, निर्माण मजदूर नेता रमेश पासवान, इन्नोस जिलाध्यक्ष संतोष राम, बबलू साह आदि ने भाग लिया। वहीं सोनवर्षा राज प्रखंड में नरेश राम के नेतृत्व में बद्री राम, राजेन्द्र सादा, रूबी देवी, गोदरामा में अनिल राम, सत्तरकटैया के पुरीख में मनरेगा मजदूर सभा के नेता रमेश शर्मा, उमेश राम, नंदलाली में खेग्रामस नेता फूलचंद राम, जीवेन्द्र राम, रंजना देवी, भूलिया देवी, नवहट्टा प्रखंडके चंद्रायण में पिकी देवी के नेतृत्व में खरका तेलवा में विलक्षण शर्मा एवं सिमरीबख्तियारपुर में माले नेता सह सरपंच नौशाद आलम के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया गया।

प्रवासियों के लिए पहलाम में बनाया क्वारंटाइन होम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार