बाइक के लिए विवाहिता को घर से निकाल दिया

रजौली थानाक्षेत्र के खिजुआ मोहनपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव की पुत्री निभा कुमारी को ससुराल वालों ने दहेज के रूप में बाइक नहीं दिए जाने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस बाबत पीड़िता ने अकबरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। निभा कुमारी ने बताया कि उनकी शादी हिदू रीति निवाज के अनुसार वर्ष 2016 में अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपाय गांव के निवासी चंद्रिका प्रसाद यादव के पुत्र विपीन कुमार के साथ हुई थी। उसकी एक ढेड़ वर्ष की बच्ची भी है। शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा बाइक की मांग की जाती रही थी। मांग पूरी नहीं किए जाने पर ससुराल वाले बराबर प्रताड़ित किया करते थे। 24 अप्रैल की दोपहर एक बजे दिन में ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और कपड़ा, जेवरात छीन लिए। उसके पति बंगलुरु में रहते है। वे मुझे रखना नहीं चाहते हैं। वे भी बराबर प्रताड़ित किया करते हैं। दर्ज प्राथमिकी में चंद्रिका प्रसाद यादव पिता कुलदीप यादव, सास कांति देवी पति चंद्रिका प्रसाद यादव, देवर विक्की कुमार, मनीष कुमार, ननद सिम्पी कुमारी पति विपीन कुमार, ननदोसी मनू प्रसाद यादव पिता बच्चन प्रसाद यादव ग्राम बंडाचक को आरोपित बनाया गया है।

पुलिस हिरासत में इलाजरत आरोपित की हालत बिगड़ी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार