फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को पुलिस ने दबोचा

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को पोस्ट वायरल होने के दो घंटे में पुलिस ने दबोच लिया। मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को फेसबुक व वाट्सएप पर आपसी सदभाव बिगाड़ने वाला एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किया गया। जिसमें संप्रदाय विशेष के प्रति कई आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसका पता चलते ही एसपी दिलनवाज अहमद ने एसडीपीओ भभुआ अजय प्रसाद, थानाध्यक्ष रामानंद मंडल व डीआइयू सहित एक टीम का गठन कर मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया। टीम ने मात्र दो घंटे में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के एकाउंट को चिह्नित कर लिया। इसके बाद भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर उक्त युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास पोस्ट करने वाली मोबाइल को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान सिकठी गांव निवासी अरविद सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह के रूप में हुई। पुलिस के पूछताछ में युवक ने अपराध करने की बात स्वीकार की। एसपी ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब को समेटने वाले कैमूर जिले के आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सभी थानाध्यक्षों को ऐसे शरारती तत्वों पर निगाह रखने व गलत गतिविधि की जानकारी मिलते ही तत्काल उसे गिरफ्तार करने का पूर्व में ही निर्देश दिया जा चुका है।

चैनपुर के रेड जोन में कैंप कर रहे पुलिस पदाधिकारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार