पांच हजार कार्डधारियों के खाते में नहीं गई राशि

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पांच हजार राशन कार्डधारी के खाते में सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि नहीं भेजी जा सकी। ऐसा खाता संख्या या फिर नाम में गड़बड़ी के कारण हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार ने सोमवार को बताया के खाता संख्या में गड़बड़ी या फिर नाम में गड़बड़ी के कारण सरकार द्वारा दिए जा रहे एक-एक हजार रुपए वापस हो गए। उन्होंने कहा कि सरकार के सहायता राशि से वंचित सभी कार्डधारियों के खाते में राशि दी जाएगी, इसके लिए सुधार का प्रयास जारी है। कहा कि विकास मित्र, टोला सेवक सहित पंचायत के सभी सरकारी कर्मी राशन कार्ड में नाम अथवा खाता संख्या में गड़बड़ी का सुधार कर शीघ्र कार्यालय को जमा करेंगे। इसके लिए सभी की बैठक बुलाकर आवश्यक निर्देश दे दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच सरकार ने सभी राशन कार्डधारियों के खाते में सहायता राशि के रूप में एक हजार रुपये देने की जो घोषणा की थी उसमें से अधिकांश राशन कार्डधारियों को लाभ मिल चुका है। बांकी के 5 हजार राशन कार्डधारी को भी जल्द ही यह राशि मिल जाएगी।

नन्ही बच्चियों ने पहला रोजा रख की इबादत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार