शिवहर, मोतिहारी, मधुबनी व दरभंगा में संक्रमण के बाद बढ़ी बेचैनी

सीतामढ़ी। शिवहर, मोतिहारी, मधुबनी, दरभंगा के बीच इकलौता सीतामढ़ी जिला अभी तक कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा हुआ है। खुदा का शुक्र कहिए या आम लोगों व प्रशासन की तत्परता। खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिला प्रशासन के लिए भी और आम लोगों के सब्र के इम्तिहान की घड़ी भी। इस चुनौती से सबकी एकजुटता से ही मुक्ति मिल सकेगी। डीएम अभिालषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जब हमारे आस-पास के जिले से संक्रमण की खबरें आ रही हों तो ऐसे समय में हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। अपनी यात्रा जानकारी कदापि न छुपाएं, बल्कि आगे बढ़कर एक जवाबदेह नागरिक का परिचय देते हुए जिला प्रशासन को अविलंब बताएं। ताकि हम आपकी सभी तरह से सहायता कर सके और संक्रमण को उसके फैलने से पहले ही रोक सके। ऐसा कर न सिर्फ आप अपने को बल्कि, अपने सभी को कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभीतक 193 लोगों का सैंपल जांच हेतु भेजा गया है, जिनमें 173 की रिपोर्ट आ गई है, सभी निगेटिव है।

डीएम साहिबा, जरूरतमंद पूछ रहे पांच किलो चावल के साथ एक किलो दाल मुफ्त आखिर कब से यह भी पढ़ें
सीमा पर और बढ़ाई जाए सख्ती, संदेह होने पर तुरंत हो एक्शन डीएम ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से समाहरणालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिग कक्ष में बैठक कर कहा कि सीतामढ़ी के आस-पास के जिलों में कोरोना के मिल रहे केस को देखते हुए हमें ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। थोड़ी सी ढिलाई या लापरवाही काफी महंगी पड़ सकती है। जिले की सभी सीमाओं पर बेहद ही सख्ती बरतने का निर्देश वरीय पदाधिकारियो को दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले की सभी सीमाओं पर सभी आने-जाने वालों की जानकारी को पंजी में संधारित करें।उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि बाहर से आने वालों कि जानकारी जिला नियंत्रणकक्ष के नंबर 06226-250316 या जिले के पदाधिकारियों के जारी नंबरों पर वाट्सएप करें। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधयों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को तुरंत दी जाए। ताकि किसी प्रकार का संक्रमण फैले उसके पहले ही उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके। डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी को क्वारंटाइन में ही रखा जाएगा। चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने कहा कि किसी एक के चलते पूरा जिला संक्रमण का शिकार हो जाए, यह किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जाएगा। जिला तभी तक संक्रमण से मुक्त रह सकता है, जब तक हम सभी मिलकर पूरी ईमानदारी के साथ के साथ अपनी-अपनी जबाबदेही निभाते रहेंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार