हिसुआ की एक महिला कोरोना संक्रमित मिली

सोमवार को जिले के हिसुआ प्रखंड के एक गांव की 40 वर्षीया महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। कोरोना मरीज के गांव और उसके तीन किलोमीटर की परिधि को सील करने और सैनिटाइज कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। महिला के संपर्क चेन के बारे में जानकारी ली जा रही है। उनके स्वजनों और संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीज के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुटे हैं। हालांकि अधिकारी इस बाबत कुछ भी नहीं बता रहे हैं, लेकिन ग्रामीण बता रहे हैं कि महिला के संपर्क में रहे आधा दर्जन लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव से ले गई है। जिलाधिकारी के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि की है।

दिनभर बादलों की ओट में रहे सूर्यदेव, हुई बूंदाबांदी यह भी पढ़ें
--------------------- अब तक चार मरीज आए सामने, दो हुए स्वस्थ
- गौरतलब है कि 16 दिनों के बाद जिले में कोरोना का नया मामला सामने आया है। इस प्रकार जिले में कुल चार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें दो लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। सर्वप्रथम 8 अप्रैल को पहला मामला जिले में सामने आया था। नवादा नगर के कमालपुर मोहल्ला के एक 38 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद मेसकौर प्रखंड के एक गांव के दो लोगों की जांच रिपोर्ट 11 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। लंबे अंतराल के बाद फिर से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार