रामबाग क्षेत्र सील डोर टू डोर होगी सामानों की आपूर्ति

पूर्णिया : जिला में कोरोना संक्त्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पॉजिटिव व्यक्ति के घर को इपिक सेंटर मानते हुए रामबाग क्षेत्र के तीन किमी एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने के साथ-साथ सात किमी के एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में सभी सरकारी निजी प्रतिष्ठान स्कूल कॉलेज दुकान बंद रहने के साथ-साथ सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। कंटेनमेंट जॉन के सभी व्यक्ति अपने घरों में ही रहेंगे। बाहर से कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। आवश्यक कार्य आपात स्थिति के साथ-साथ सरकारी कार्य के लिए पूरे क्षेत्र में के लिए एक प्रवेश द्वारा होगा जहा 24 घटे दंडाधिकारीके साथ-साथ पुलिस तैनाती की जाएगी। उक्त बातें जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में सभी कोषाग के अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सदर एसडीओ को 24 घटे के अंदर संक्रमित मरीज के प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टेक्ट के ट्रेसिंग करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कन्टेनमेंट एरिया में जिला प्रशासन के द्वारा सभी घरों में डोर टू डोर दूध सब्जी एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाया जाएगा। सामान लेने वाले व्यक्ति को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने हुए मास्क तौलिया या गमछा से मुंह ढकना अनिवार्य है। सभी व्यक्ति अपने घरों में बच्चे, बूढ़े, गर्भवती महिला, हार्ट पेशेंट, निमोनिया दमा, बीपी, डायबिटीज और किडनी पेशेंट का विशेष ध्यान रखते हुए दूरी बना करकर रखेंगे।

संक्रमित मरीज के ससुराल के सभी लोगों को भी किया क्वारंटाइन यह भी पढ़ें
कंटेनमेंट क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का होगा छिड़काव, हर घर का होगा सर्वे
समीक्षा बैठक के दौरन जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को कंटेनमेंट क्षेत्र के मरीजों के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं क्षेत्र के भीत सभी परिवारों की निगरानी और नियमति जाच के लिए डॉक्टर एएनएम और आशा की टीम का भी गठन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में लगातार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। संक्त्रमित मरीज को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार संक्त्रमित मरीज के लिए अधिग्रहित होटल संजय में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी को मास्क हेंड कवर हैंड ग्लव्स सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। ण्ण्ण् प्रशासन ने सूचना देने के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर
जिलाधिकारी ने किसी भी वयक्ति को खासीए बुखारए सास लेने में तकलीफ होने पर तुरंत प्रशासन के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रशासन के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर सूचना साझा कर सकते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष . 06454.242319
सिविल सर्जन . 9470003627
नगर आयुक्त . 8709044795
सदर एसडीओ. 9473191360
सदर एसडीपीओ. 9431800049
बीडीओ पूर्णियाएपूर्व. 9431818335
सीओ पूर्णिया पूर्व . 8544412807
सदर थानाध्यक्ष . 9431822583
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारीएपूर्णिया पूर्व. 9431647615
ण्ण्ण्
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार