प्रवासियों को घर लाने की व्यवस्था करे सरकार : विधायक

संवाद सहयोगी, किशनगंज : लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों व अध्ययनरत छात्रों की समस्या को लेकर सोमवार को विधायक कमरुल होदा और एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने डीएम आदित्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपा। डीएम से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम प्रवासियों को सुरक्षित घर लाने को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद विधायक कमरुल होदा ने बताया कि अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों व छात्रों को विकट कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर अख्तरुल ईमान ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ सम्मानजनक वार्ता किया जाए और उन्हें समान काम के बदले समान वेतन दिए जाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जाए।


विधायक ने बताया कि सूबे के प्रवासी मजदूरों और छात्र दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, अमृतसर, सूरत, मुंबई, बंगलूर, हैदराबाद, चेन्नई समेत देश के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं। जहां उन लोगों को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को अविलंब कोई न कोई सार्थक उपाय करने की जरूरत है। ताकि पीड़ित लोग अपने घर लौट सके। साथ ही ऐसे लोगों को सरकार विपदा की इस घड़ी में जरूरी सहायता उपलब्ध करवाएं। प्रवासियों को मुफ्त राशन, पानी उपलब्ध कराया जाए। अन्य राज्यों की तरह मजदूरों को पांच-पांच हजार रुपये की राशि देने की व्यवस्था हो। लॉकडाउन की अवधि में आंधी-तूफान के कारण अनानास, चायपत्ती और मकई के बर्बाद हुए फसल के लिए किसानों को क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किया जाए। पंचायतवार ग्रामीणों के बीच सैनिटाइजर, मास्क और साबुन का वितरण किया जाना जरूरी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार