कर्मयोद्धाओं का करें उत्साहव‌र्द्धन : एसपी

संवाद सहयोगी, किशनगंज: समाज को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना से जंग में जुटे कर्मयोद्धा दिन रात मेहनत कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनपर हमला करना या उनके साथ दु‌र्व्यवहार करना किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। वैश्विक महामारी के दौर में संकट की इस घड़ी में कोरोना योद्धा अपनी सुरक्षा को दरकिनार कर लोगों की सुरक्षा में जुटे हैं। इसीलिए लोगों से अपील है की ऐसे योद्धाओं का उत्साहवर्धन कर उनका सम्मान करें।

एसपी कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा जिम्मेदारी पुलिस की है। अपने अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच रहें। साथ ही कोरोना के साथ जंग लड़ रहे स्वास्थ कर्मी, खाद्यान वितरण करने वाले ट्रस्ट या संस्थानों के लोगों का भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में सेवा देने वाले गैस एजेंसी, डिस्ट्रीब्यूटर, डिलेवरी बॉय, सीएसपी कर्मियों के साथ भी शालीनता से पेश आए। उनके साथ किसी प्रकार की अभद्रता बर्दास्त नहीं की जाएगी। मुख्यालय से इस संबंध में सख्त आदेश पारित किया गया है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से पूर्व में घटित लूट, छिनतई, डकैती आदि घटनाओं की समीक्षा कर जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।
प्रवासियों को घर लाने की व्यवस्था करे सरकार : विधायक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार