सरकार से समझौता होने तक जारी रहेगी शिक्षकों की हड़ताल : संघ

पूर्णिया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों का हड़ताल जारी है। संघ ने सरकार से समझौता होने तक शिक्षकों से हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया है। संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र प्रसाद यादव एवं सचिव डॉ. राम शरण मेहता ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि शिक्षकों का हड़ताल 59 वें दिन भी जारी रहा। यह हड़ताल 25 फरवरी से चल रहा है। हड़ताली शिक्षक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं उनके अधीनस्थ पदाधिकारियों द्वारा रचित मकरजाल में नहीं फंसे। विभाग की ओर से शिक्षकों को योगदान करने के लिए पत्र निर्गत किया गया है। सभी हड़ताली शिक्षकों से अनुरोध है कि एक भी शिक्षक माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय में योगदान नहीं दें। यह परीक्षा की अंतिम घड़ी है। 24 अप्रैल के बाद सरकार विवश होकर शिक्षक संघ से वार्ता करेगी। विभाग की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर फॉर्मेट में जो सूचना मागी जा रही है, यह सूचना हड़ताली प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक नहीं दें। इससे आपका हड़ताल कमजोर होगा। जब तक सरकार संघ से हमारी मागों को मानकर सम्मानजनक समझौता नहीं करती है, तब तक सरकार से हमारा हड़ताल के साथ-साथ असहयोग आदोलन भी जारी रहेगा।


सरकार से संघर्ष के साथ-साथ कोरोना से भी सचेत रहें। घर मे रहें सुरक्षित रहें एवं लॉकडाउन में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। अब हम सभी हड़ताली शिक्षक सफलता के अंतिम पायदान पर है। पूर्व की तरह इस अंतिम क्षण में एकता को टूटने न दें। अपनी चट्टानी एकता के साथ हड़ताल में डटे रहें।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार