परिवहन ग्राम योजना के लिए 15 मई से लिए जाएंगे आवेदन

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत पांचवें चरण के लिए आगामी 15 मई से आवेदन पंचायत वार लिए जाएंगे। योजना के क्रियान्वयन के लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के पांचवें चरण के लिए उन्हीं पंचायतों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे जहां कोटी रिक्त है। कोटी के आधार पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक पंचायत से पांच लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसमें तीन अनुसूचित जाति जनजाति एवं दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य शामिल होंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 15 मई से पंचायत स्तर पर, 16 से 18 मई तक प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर सूची का निर्माण, 19 से 20 मई तक प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक की अनुशंसा व 22 मई को अनुमंडल स्तरीय बैठक के बाद 23 को चयन सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद आपत्ति 23 मई से 1 जून तक व 1 जून से 2 जून तक अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 3 जून को बीडीओ चयनित पत्र लाभुकों को देंगे।

लॉकडाउन में मरीजों के स्वास्थ्य का खयाल रख रहे समाजसेवी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार