चार संदिग्ध मरीजों का लिया गया सैंपल

पूर्णिया। जिले में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने एहतियातन कई कदम उठाया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इस इलाके में सर्विलांस टीम अब घर-घर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी। पॉजिटिव मरीज से संबंधित संपर्क में आए एक-एक लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा। उसके पिता को पहले ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही उसके भाई का सैंपल कलेक्शन कर होटल होली डे में रखा गया है। सोमवार को चार संदिग्ध मरीज का सैंपल कलेक्शन किया गया है लेकिन इसमें संक्रमित मरीज से संपर्क वाला एक भी संदिग्ध नहीं है। अबतक 244 सैंपल कलेक्शन जिले में किया गया है।

सरकार से समझौता होने तक जारी रहेगी शिक्षकों की हड़ताल : संघ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार