कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से डेढ़ दर्जन स्थान हॉटस्पॉट घोषित

रोहतास। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉटस्पॉट एरिया का भी दायरा बढ़ने लगा है। अब तक जिला मुख्यालय के एक दर्जन मोहल्लों के अलावा पांच प्रखंडों के विभिन्न गांवों को हॉटस्पॉट मंगलवार को घोषित कर उस इलाके को सील कर दिया गया है। । वहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने काम भी किया जा रहा है। लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। इन मोहल्लों व क्षेत्रों में आवश्यक सामग्रियों को प्रशासन द्वारा चिन्हित दुकानों से उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। अबतक जिन मुहल्लों व गांवों को संक्रमित जोन घोषित किया गया है उसमें सासाराम शहर का बारादरी, अड्डा रोड, गौरक्षणी, जक्की शहीद, शोभागंज, दलेलगंज, कैलाशनगर, गोला बाजार के अलावा सदर प्रखंड के मुरादाबाद, नेकरा, राजपुर, आलमपुर, डेहरी, कोचस, मानी व बड़की करपुरवां गांव शामिल है। जहां पर संक्रमित जोन घोषित होने के बाद सील कर अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।


डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से यह जिला रेड जोन में आ गया है। जिले के लोग घरों में रहें व बिल्कुल ही नहीं घबराएं। कहा कि प्रशासन आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कटिबद्ध है। जिला मुख्यालय व सदर प्रखंड के बारादरी, अड्डा रोड, गौरक्षणी, जक्की शहीद, शोभागंज, दलेलगंज, कैलाशनगर, गोला बाजार, मुरादाबाद, बड़की करपुरवा, नेकरा के अलावा राजपुर, शिवसागर के आलमपुर, डेहरी, कोचस व बिक्रमगंज के मानी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिस इलाके को नये संक्रमित एरिया घोषित किया गया है, वहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिससे सर्दी-खांसी, बुखार से पीड़ित लोगों की पहचान कर उनकी जांच कराई जा सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार