लूटकांड में गिरफ्तार आरोपितों पर चलाएं स्पीडी ट्रायल : आइजी



संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : हाल के दिनों में बहादुरगंज थाना क्षेत्र में घटित लूटकांड मामले में गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाएं। सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। हर हाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण सुनिश्चित करें। मंगलवार को औचक निरीक्षण को पहुंचे पूर्णिया प्रक्षेत्र के आइजी विनोद कुमार ने बेहद सख्त अंदाज में पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
दरअसल मंगलवार को अररिया जिले के जोकीहाट के रास्ते जोनल आइजी बहादुरगंज पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस सर्किल कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न पंजियों की पड़ताल की। आइजी के निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व भी मौजूद रहे। इस दौरान आइजी ने मद्य निषेध से संबंधित मामलों में शराब माफिया और बड़े आपूर्तिकर्ता की गिरफ्तारी की समीक्षा की। जिसमें विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन की स्थिति व भूमिहीन थाना व ओपी की भी जानकारी ली। विभिन्न थाना में कांडो के अनुसंधान मे डॉग स्क्वाड की उपयोगिता का भी उन्होंने जायजा लिया। खासकर लंबित कांडों में हत्या, लूट, दुष्कर्म, एससी एसटी अत्याचार के लंबित कांडो की समीक्षा की गई। आइजी ने लंबित वारंट व कुर्की की स्थिति व थानें मे क्रियाशील फोन की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान आइजी ने पुलिस पदाधिकारियो को विभागीय दिशा-निर्देश का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष चितरंजन यादव समेत सर्किल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
ग्रामीणों की सूचना पर 10 क्वारंटाइन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार