कोरोना वायरस के संक्रमण को देखकर मेडिक्लेम से हो रहे लैस

मधुबनी। स्वास्थ्य सबसे बढ़ा धन है। बीमारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा बड़े-बड़े अस्पतालों में इलाज की सुविधा देती है। वहीं अब कोरोना का कहर लोगों को ध्यान मेडिक्लेम की ओर खींच रहा है। वैसे तो स्वास्थ्य के प्रति सजग और सक्षम लोग मेडिक्लेम की सुविधा लेते रहे है। इधर, इससे उदासीन लोग भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मेडिक्लेम की ओर गंभीरता से मंथन शुरू कर दिया है। मेडिक्लेम तहत कोरोना पॉजिटिव का इलाज की सुविधा

कोरोना संकट के बाद देश की अधिकतर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी कोरोना को क्लेम में शामिल कर लिया गया है। इसके तहत कोरोना पॉजिटिव के इलाज की सुविधा दी गई है। इन कंपनियों में रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस, स्टार प्लस हेल्थ इंश्योरेंस, आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस, मैक्स बप्पा हेल्थ इंश्योरेंस, महिद्रा हेल्थ इंश्योरेंस, आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड हेल्थ इंश्योरेंस, एसबीआई हेल्थ इंश्योरेंस, एलआईसी हेल्थ इंश्योरेंस समेत अन्य कंपनियां स्कीम चला रही हैं। कंपनियों द्वारा ऑनलाइन इंश्योरेंस की सुविधा दी गई है। किसी भी कंपनी के मेडिक्लेम के लिए कंपनी के एप पर इंश्योरेंस करा सकते है। कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत लाभदायक
जिला जज, डीएम और एसपी आवास भी कंटेनमेंट जोन में यह भी पढ़ें
कोरोना के इलाज के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना लाभदायक साबित हो सकता है। इस योजना में शामिल लोगों को अन्य रोग के अलावा कोरोना से संक्रमित होने पर योजना से जुड़े अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाएगी। लाभुकों को आयुष्मान भारत से जुड़े शहर में मधुबनी मेडिकल कॉलेज, क्रिब्स हास्पिटल, आस्था सर्जिकल क्लीनिक में इलाज में संभव होगा। इन अस्पतालों के मुताबिक आयुष्मान भारत के कोई लाभुक अब तक कोरोना संबंधी जांच को नहीं पहुंचे है। लॉकडाउन में जिले के तीन सौ से अधिक लोगों ने कराई हेल्थ बीमा
कोरोना की दस्तक के बाद ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस कराने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। लॉकडाउन अवधि में विभिन्न कंपनियों से जिले के तीन सौ से अधिक लोगों ने हेल्थ बीमा कराया है। हेल्थ बीमा कराने वाले कई लोगों ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस कराया है। इंश्योरेंस कंपनी को मेडिक्लेम की राशि में कमी करने पर विचार करना चाहिए। ताकि, आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित लोग भी हेल्थ इंश्योरेंस करा सके। मेडिक्लेम कराने वालों की संख्या बढ़ने से कंपनी का लाभ भी बढ़ेगा। एसबीआइ की किसी भी शाखा से ली जा सकती मेडिक्लेम पॉलिसी एसबीआइ एडीबी शाखा के प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि एसबीआइ हेल्थ इंश्योरेंस में कोरोना के पॉजिटिव लोगों के इलाज की भी सुविधा दी गई है। इसके लिए एसबीआइ की किसी भी शाखा से संपर्क कर मेडिक्लेम पॉलिसी ली जा सकती है। ऑनलाइन मेडिक्लेम के लिए मोबाइल पर योनो एप डाउनलोड कर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एसबीआइ हेल्थ इंश्योरेंस से पॉलिसी लेने वाले बीमार होने पर कंपनी द्वारा निर्धारित अस्पतालों में इलाज करा सकते है। या फिर किसी अन्य अस्पताल में भी इलाज पर हुए खर्च का भुगतान की सुविधा दी जाती है। इलाज पर मेडिक्लेम की राशि के अतिरिक्त तीस प्रतिशत सुविधा का प्रावधान आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के एडवाइजर विपिन कुमार झा ने बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस में कोरोना इलाज की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा पूर्व में हेल्थ पॉलिसी लेने वालों को भी दी जा रही है। पॉलिसी लेने वाले कोरोना संक्रमित होने पर निर्धारित हास्पिटल में इलाज करा सकते हैं। इलाज पर इंश्योरेंस की राशि के अतिरिक्त तीस प्रतिशत का खर्च का वहन की सुविधा कंपनी द्वारा दिए जाने का प्रावधान है। मेडिक्लेम व में इलाज के दौरान मौत होने पर उनके स्वजन को क्लेम की राशि भुगतान की सुविधा नहीं है। मेडिक्लेम के साथ-साथ अतिरिक्त स्कीम शामिल होने की स्थिति में तय क्लेम राशि का भुगतान मृतक के स्वजन को किया जा सकता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार