स्पिन को स्टीव स्मिथ से बेहतर खेलते हैं शोएब मलिक : युजवेंद्र चहल

भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) को स्पिन का अच्छा खिलाड़ी बताया। चहल का मानना है जहां स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की बात आती है वहां मलिक विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से भी बेहतर हैं। माइकल हसी की टेस्‍ट-XI में सचिन-सहवाग-विराट शामिल, इन दिग्‍गजों को भी मिली जगह

चहल ने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा, 'मैं एशिया कप के दौरान शोएब मलिक के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा था और जिस तरह से वो अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, मैं उससे प्रभावित था।' पृथ्वी से क्रिकेट और खेल से बाहर की जिंदगी के बारे में बात की : सचिन तेंदुलकर
29 साल के लेग स्पिनर ने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि इस खिलाड़ी के पास काफी अनुभव है और मुझे लगता है कि जब स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खेलनी की बात आती है, वो स्टीव स्मिथ से बेहतर है।' बेटी समायरा की अंगुली पकड़कर पार्क में घूमते दिखे रोहित शर्मा, पत्नी रितिका के बारे में कही दिल की बात
गौर करने की बात है कि स्मिथ और मलिक दोनों ने ही करियर की शुरुआत स्पिन गेंदबाज के तौर पर की थी। स्मिथ जहां लेग स्पिन कराते हैं, वहीं मलिक ऑफ स्पिनर हैं। हालांकि ये दोनों ही बल्लेबाज आज भी अपनी टीम के लिए पार्ट टाइम गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं। हालांकि मलिक इस मामले में स्मिथ से ज्यादा सक्रिय हैं।
विराट-रोहित शीर्ष पर
हालांकि चहल ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। साथ ही चहल ने कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को भी स्पिन के खिलाफ अच्छा बल्लेबाज बताया।
उन्होंने कहा, 'विराट और रोहित स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ शानदार खिलाड़ी हैं इसलिए वो शीर्ष पर रहेंगे। साथ ही विलियमसन भी स्पिन गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करता है क्योंकि गेंद को काफी देर से खेलता है, खासकर कि धीमी पिच पर।'

अन्य समाचार