काली मां परिसर में लगा चापाकल बंद

जिला प्रशासन की तरफ से बिगड़े चापाकलों को बनाने के लिए हर प्रखंड में मिस्त्री की टीम गठित की गई है। लेकिन प्रखंड मुख्यालय के समीप मां काली मंदिर परिसर में स्थित चापाकल आज तक नहीं बन पाया। जबकि प्रखंड मुख्यालय में आने वाले अधिकांश ग्रामीण काली मंदिर परिसर में वृक्ष के नीचे बैठकर उसी चापाकल का पानी पीते हैं। इसके अलावा आधा दर्जन गांव से अधिक राहगीरों के जाने का रास्ता भी यही है। जहां राहगीर विश्राम कर पानी पीते हैं। ऐसे महत्वपूर्ण जगह का चापाकल अभी तक नहीं बन पाया है। जबकि ग्रामीणों के द्वारा जिला से भेजी गई टीम को इसकी जानकारी भी दी गई। लेकिन मिस्त्रियों ने अभी खाली नहीं होने की बात कह मरम्मत करने से इनकार कर दिया।

छपरा में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार