बिहार बोर्ड के नाम पर फर्जी कॉल से छात्र-छात्राएं परेशान

अररिया। आप एडमिट कार्ड को स्कैनिग कर मेरे वाट्सएप पर भेजिए और पांच हजार रुपया मेरे अकाउंट में डाल दीजिए मैट्रिक में प्रथम श्रेणी के पास करवाने की गारंटी मेरी है, किसी सूरज गिरी नामक बिहार शिक्षा बोर्ड के कथित कर्मचारी बताने वाले का मोबाइल कॉल इन दिनों लगातार फुलकाहा एवं नरपतगंज क्षेत्र के उन छात्र-छात्राओं को आ रहा है जिसमें अभी हाल ही में मैट्रिक की परीक्षा दी है ऐसे कॉल से अब छात्र-छात्राएं परेशान हैं। छात्र-छात्राओं ने इसकी मौखिक जानकारी फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी को दी है। बताया जा रहा है कि भंगही पंचायत की छात्रा सोनी कुमारी एवं नवाबगंज पंचायत की आरती कुमारी के अलावा दर्जनों छात्र-छात्राओं से मोबाइल के जरिए कहा जाता है कि वह प्रथम श्रेणी के लिए पांच हजार द्वितीय श्रेणी के लिए तीन हजार की रकम सूरज गिरी के एसबीआई अकाउंट 39103520935 आइएफएससी कोड एसबीआइएन 0006887 में जमा करें जिस छात्र छात्राओं द्वारा जितनी रकम भेजी जाएगी। उसी हिसाब से उसे श्रेणी मिलेगी। जिस मोबाइल से सूरज गिरी का फोन आ रहा है उसका नंबर 9163935734 है। कुनकुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय फुलकाहा के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार झा ने अभिभावक बनकर जब सूरज गिरी से बात की तो स्थिति साफ नहीं हो पाया। जब उन्होंने पटना बोर्ड ऑफिस के कर्मचारी से इस संबंध में जानकारी ली तो इस तरह के कॉल फर्जी हैं यहां कोई पैरवी नहीं चलती है उस पर ध्यान नहीं देना है।

सब्र का महीना है रमजान, बदले में मिलती है जन्नत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार