किसान सम्मान निधि के नाम पर सक्रिय हुए जालसाज

प्रखंड क्षेत्र में ठग गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय हो गया है। गिरोह में शामिल बदमाश भोले-भाले किसानों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों की मानें तो ठग गिरोह द्वारा आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष समेत दर्जनभर से अधिक किसानों को अपने जाल में फांसने की कोशिश की गई हैं। फिलहाल उनके निशाने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन करने वाले वैसे किसान शामिल हैं, जिन्हें अबतक इस योजना की राशि किसी कारण वश नहीं मिल सकी है। बुधवार को मोथा निवासी एमएन पांडेय के मोबाइल पर 7047563957 नंबर से कॉल आया। बात करने वाला व्यक्ति खुद को कृषि विभाग का प्रबंधक बताते हुए उनके एटीएम कार्ड का गुप्त कोड नंबर की जानकारी मांग रहा था। कहा कि दक्षिण मध्य विहार बैंक का खाता होने के चलते आपकी राशि जा नहीं रही है। यह राशि 12,700 एटीएम टू एटीएम ही जा सकती है। विभागीय एसी व कृषि समन्वयक मनोज सिंह ने ऐसे ठग गिरोह से लोगों को सावधान रहने की बात कहते हुए बताया कि दो दिन पहले आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष व प्रगतिशील किसान मोथा निवासी लालबाबू सिंह के मोबाइल पर इसी तरह का फोन आया था। इस विभाग में प्रखंड स्तरीय प्रबंधक का कोई पद होता ही नहीं। इनके अलावा भी चार- पांच किसानों ने इस तरह का फोन आने की बात कही है। जिसमें उनके एटीएम पासवर्ड व ओटीपी जानने की कोशिश करने की शिकायत की गई है। ऐसे ठग गिरोहों से सबको सावधान रहने की बात कही।

कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर चौकस हुआ पुलिस-प्रशासन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार