रात में मवेशियों की चोरी से लोगों में मचा हड़कंप

जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के दुधैली व बरेव गांव में मंगलवार की एक ही रात पांच पशुपालकों की मवेशियों की चोरी से ग्रामीणों में हड़कंप कायम हो गया है। चोरी की सूचना थाने को दी गई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि बुधवार सुबह जब पशुपालकों ने अपने-अपने पशुओं को चारा डालने गोशाला पहुंचे तो पशुओं को खूटें में बंधा नहीं पाकर हैरान रह गए। गांव के बधार में खोजबीन आरंभ की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। मजबूरन सभी ने सूचना थाने को दी।
चोरी की गई पशुओं में बरेव के विपीन उर्फ चुनचुन सिंह की गाय व बगल के दुधैली गांव के उमा सिंह की काड़ी, सुधा सिंह व विजय सिंह की गाय शामिल हैं। इसके पूर्व निगारी गांव से भी मवेशियों की चोरी की गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना के आलोक में चौकीदारों को पशुओं को खोजने की जिम्मेदारी दी गई है। बरेव के लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि ग्रामीण सकते में हैं। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
चिकित्सक व कर्मियों की कमी से जूझ रहा पशुपालन विभाग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार