सर्वेक्षण में 19.09 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिग

जागरण संवाददाता, छपरा : कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे सर्वेक्षण के दौरान 3 लाख 20 हजार 544 घरों का लक्ष्य पूरा कर लिया गया। इसमें कुल 19 लाख 09 हजार 134 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। डोर टू डोर सर्वे में कुल 433 संदिग्ध मरीजों के सैंपल कलेक्ट किए गए। उनमें से 350 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष का रिपोर्ट आना बाकी है। सर्वेक्षण के दौरान 165 व्यक्तियों में साधारण सर्दी-खांसी और एनफ्लुएंजा के लक्षण मिले हैं। अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगी भी मिले हैं जिनमें 16 को पीएमसीएच रेफर किया गया है।

डीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में निर्धारित कुल लक्ष्य 3 लाख 20 हजार 544 घरों का सर्वेक्षण और 19 लाख 09 हजार 134 की स्क्रीनिंग की गई है। अभी तक 19 हजार 582 व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श दिए गए, जिनमें 11 हजार 440 लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई थी। इनमें से 10 हजार 542 लोगों ने 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है। वर्तमान में करीब एक हजार लोग होम क्वरंटाइन हैं। इसके अलावा 18 स्कूल में 148 तथा आइसोलेशन सेंटर के 157 व्यक्तियों में से 90 को डिस्चार्ज कर दिया गया।
लॉकडाउन विस्तार में निजी व छोटे वाहनों से चलने की मिल सकती है इजाजत यह भी पढ़ें
दूसरे राज्यों में फंसे 1.19 लाख प्रवासियों को मिली मदद :
आपदा राहत विशेष सहायता के लिए जिले के 1 लाख 19 हजार प्रवासियों की अनुशंसा की गई। उनके खाते में एक-एक हजार रुपये भेज दिए गए। इसके अलावा जिले के कुल 28 लाख 25 हजार 418 राशन कार्डधारियों में से आधार सीडिग के लिए शेष बचे 61 हजार 558 का आधार लिक्ड किया जा रहा है। पहले से छूटे एवं अस्वीकृत किए गए राशन कार्ड में 26 हजार 500 को दोबारा स्वीकृति दी गई है। जीविका दीदीयों के माध्यम से सर्वे में चिह्नित 33 हजार 454 नए परिवारों को भी खाद्यान्न उपलब्ध कराने की अनुशंसा की गई है। सभी को मुफ्त राशन मुहैया कराए जा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार