33 के हुए रोहित शर्मा, वनडे में 3 डबल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज, जानिए 'हिटमैन' के 10 हैरान करने वाले रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। जून 2007 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले रोहित का 2.0 अवतार 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में उनके ओपनर बनने का बाद नजर आया।

इसके बाद से उनकी आक्रामक बैटिंग की वजह से फैंस उन्हें 'हिटमैन' के निकनेम से बुलाते हैं। वह वनडे में तीन दोहरा शतक, इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक और ओपनर के तौर पर अपने पहले टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
30 अप्रैल 1987 को नागपुर में जन्मे रोहित ने भारत के लिए अपना डेब्यू 23 जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। वह अब तक 32 टेस्ट में 6 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 2141, 224 वनडे में 29 शतकों और 43 अर्धशतकों की मदद से 9115 रन और 108 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 शतकों और 21 अर्धशतकों की मदद से 2773 रन बना चुके हैं।
इस स्टार बल्लेबाज के 33वें जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनके टॉप-10 रिकॉर्ड्स पर।
रोहित शर्मा के 10 हैरान करने वाले रिकॉर्ड
1. रोहित शर्मा वनडे में 3 दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है और साथ ही वनडे में सर्वाधिक व्यक्गित स्कोर (259) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। साथ ही रोहित ने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक जड़े, जो किसी एक वनडे सीरीज/टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड है।
2.रोहित शर्मा 400 इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित दुनिया में सबसे कम मैचों (354) में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने क्रिस गेल (414) और शाहिद अफरीदी (446) जैसे स्टार बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा।3.रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में 35 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ने का डेविड मिलर के साथ संयुक्त रिकॉर्ड दर्ज है।
4.रोहित तीनों फॉर्मेट्स में अपने शतकों में से कम से कम एक को छक्का जड़कर पूरा किया है, वह ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। रोहित वनडे में छक्का जड़कर तीन, टेस्ट में दो और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक जड़ चुके हैं।
5.रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में खेले गए विशाखापत्तनम टेस्ट में 13 छक्के जड़े। वह वसीम अकरम (12 छक्के) को पीछे छोड़ एक टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। वह एक टेस्ट में 10+ छक्के लगाने वाले पहले भारतीय भी बन गए।
6.रोहित ने 2019 में तीनों फॉर्मेट्स में ओपनर के तौर पर 2442 रन बनाए, जो एक कैलेंडर ईयर में किसी भी ओपनर के सर्वाधिक रन हैं।
7.रोहित ओपनर के तौर पर पहले ही टेस्ट में दो शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। रोहित ने ये कारनामा अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में किया था।
8.2019 में रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 शतक जड़े जिनमें से सात शतक तो अलग-अलग टीमों के खिलाफ बनाए, इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में सात अलग टीमों के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
9.रोहित 10 अलग देशों में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। रोहित ने कम से कम एक फिफ्टी प्लस स्कोर भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीद, आयरलैंड और यूएसए में बनाया है।
10.रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय ओपनर हैं।

अन्य समाचार