चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का किया प्रयास

मंगलवार रात पटना-रांची एनएच-31 पर चितरकोली स्थित समिति चेकपोस्ट पर झारखंड की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को वहां तैनात पुलिस के अधिकारियों और जवानों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। उसे रोकने की कोशिश भी की गई। बाद में ट्रक को हरदिया के पास पकड़ लिया। ट्रक पर सीमेंट लोड था। चालक के केबिन से एक लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई। शराब ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि रात करीब 10:00 बजे जांच चौकी पर झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी, इसी दौरान इस ट्रक को अधिकारी व जवानों ने रुकने का इशारा किया। लेकिन, चालक तेज रफ्तार में ट्रक को भागना शुरू कर दिया और चेक पोस्ट पर लगे बैरेकेडिग को तोड़ते हुए हां से निकल गया। चालक वैशाली जिले के राघोपुर का मनीष कुमार है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक मनीष ने बताया कि वह झारखंड के बोकारो से सीमेंट लेकर बरबीघा जा रहा था। कोडरमा में रुककर एक लीटर देसी महुआ शराब खरीदी थी। ट्रक में शराब होने की वजह से ही भागने का प्रयास किया।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार