मनीषा हत्याकांड में आरोपित पति व ससुर गिरफ्तार

भोजपुर । जिले के गजराजगंज ओपी अन्तर्गत नवादाबेन गांव में घटित मनीषा देवी नामक एक विवाहिता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपित पति अजीत कुमार सिंह एवं ससुर इन्द्रदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार के बयान पर एफआइआर दर्ज किया गया है। जिसमें पति के अलावा सास एवं ससुर को आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए पिता व पुत्र को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एक रोज पूर्व ही गांव के श्मशान घाट में चिता पर सजा कर शव को जलाने की तैयारी की जा रही थी कि पुलिस ने छापेमारी कर बरामद कर लिया था। मृतका के पिता ने पुलिस को वाट्सएप पर आवेदन भेजकर हत्या करने एवं साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जलाने का प्रयास किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। मृतका 22 वर्षीय मनीषा देवी गजराजगंज ओपी के नवादाबेन गांव निवासी अजीत कुमार सिंह की पत्नी थी। इधर, गजराजगंज ओपी प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार मृतक के पिता लॉकडाउन के चलते नहीं आ सके। इसलिए, उन्होंने खुद के बयान पर केस दर्ज किया है। बताया जाता हैं कि मूल रूप से मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना के गांधीपुर गांव निवासी संजय कुमार सिंह की पुत्री मनीषा देवी की शादी साल 2018 में गजराजगंज ओपी के नवादाबेन गांव निवासी अजीत कुमार सिंह के साथ हुई थी। वह पेशे से दुकानदार बताया जाता हैं। इधर, घटना के बाद झारखंड के रांची में रह रहे पिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए वाट्सएप पर ही पुलिस को अर्जी भेजी है।
पैसे के विवाद में किशोर को पुल से गिराया, मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार