खाद्यान्न कालाबाजारी के आरोप में 6 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

सिवान । लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न व गैस सिलेंडर की कालाबाजारी पर नकेल कसने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला आपूर्ति शाखा की गठित जांच टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी को रोकने के लिए जिले में अबतक 3322 जगहों पर छापेमारी की गई है। इसमें गुरुवार को जांच टीम द्वारा 58 जगहों पर की गई छापेमारी तथा विगत दिनों की 3264 जगहों की छापेमारी शामिल है। 17 दुकानदारों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी भी किया गया है। छह के विरुद्ध अलग-अलग थानों में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। सदर में प्रखंड में 170, नगर क्षेत्र में 161, आंदर प्रखड में 183, हुसैनगंज में 154, बड़हरिया में 147, पचरुखी में 223, रघुनाथपुर में 138, सिसवन में 110, नौतन में 175, मैरवा शहर में 225, गुठनी में 147, दरौली में 174, जीरादेई में 155, हसनपुरा में 246, दारौंदा में 134, महाराजगंज शहर में 182, भगवानपुर हाट में 119, बसंतपुर में 118, लकड़ी नबीगंज में 172 तथा गोरेयाकोठी प्रखंड में 189 जगहों पर छापेमारी की गई है। इसमें भगवानपुर हाट में गैस संचालक व बड़हरिया, दरौली, दारौंदा, सदर प्रखंड में जन वितरण प्रणाली दुकानदार तथा पूर्व वार्ड पार्षद पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
सरकार के आदेश पर कार्यालय तो खुले, लेकिन नहीं पहुंच रहे लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार