आरा शहर में सुबह और शाम खुलेंगी दुकानें

भोजपुर । आरा शहर में सुबह और शाम में दवा दुकान, सुधा डेयरी, किराना दुकान समेत अन्य जरूरी दुकानें खुलेगी। इसके लिए सुबह 9 बजे से 12 बजे दिन तक तथा शाम 4 बजे से 6 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। यह बातें जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि इस दौरान शारीरिक दूरी का अनुपालन करना आवश्यक होगा। अन्यथा दुकानों को बंद कर दुकानदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि कंटेनमेंट जोन की परिधि से बाहर के क्षेत्रों में यह आदेश लागू होगा। कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की दुकान नहीं खुलेगी। जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित मेडिकल दुकान ही खुलेगी।

मनीषा हत्याकांड में आरोपित पति व ससुर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
मालूम हो कि 27 अप्रैल को एक साथ सात कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने केवल अधिकृत दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया था। जिसके चलते आम लोगों के सामने काफी परेशानी खड़ी हो गई थी। अब नए आदेश के तहत पूरे दिन में केवल पांच घंटे ही दुकानें खुलेंगी। इसी अवधि में लोगों को अपनी जरूरत का सामान खरीदना होगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार