14 वर्षों में पूरा नहीं हुआ स्कूल भवन का निर्माण

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनियां का भवन निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा है। जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के भवन हेतु सर्व शिक्षा अभियान द्वारा वित्तीय वर्ष 2006-07 में चार लाख की राशि की स्वीकृति दी गई थी। लेकिन निर्माण कार्य करा रहे पूर्व प्रधानाध्यापक अजीत कुमार अमर द्वारा भवन को अधूरा छोड़ दिया गया। लगभग 14 वर्ष बीत जाने के बाद अबतक भवन अधूरा है। जबकि प्रधानाध्यापक अजीत कुमार का तबादला भी दूसरे विद्यालय में हो चुका है। विद्यालय में लगभग 300 विद्यार्थी नामांकित हैं और आठ शिक्षक कार्यरत हैं। मात्र दो कमरा रहने के कारण विद्यार्थियों को पठन-पाठन में काफी कठिनाई होती है। विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक भिखो राम बताते हैं कि इस भवन निर्माण के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। वर्ष 2007 में तत्कालीन प्रधानाध्यापक अजीत कुमार द्वारा भवन बनाया जा रहा था। भवन के अभाव में शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में वरीय अधिकारी को सूचना दी गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार