गुलाबबाग मंडी बंद होने से सब्जी और फल हुआ मंहगा

पूर्णिया। कोरोना मरीज मिलने के बाद सीमा सील और गुलाबबाग मंडी को बंद करने का असर भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में दिखने लगा है। यहां सब्जी समेत फल महंगा हो गया है। बुधवार को सब्जी खरीदने गए लोगो ने बताया कि जो परवल दो दिन पहले 20 रुपये किलो के भाव से मिल रहा था वो बुधवार को 50 रुपये किलो के हिसाब से मिलने लगा और जो नींबू 10 रुपये में तीन के हिसाब से मिल रहा था वह अब 10 रुपये में दो ही मिल रहा है। ग्राहकों ने बताया कि लॉकडाउन में ऐसे ही सब्जी महंगी खरीदने को मजबूर थे। अब गुलाबबाग मंडी बंद होने से और भी महंगी हो गई है।

पंचायत ने मजदूरों के लिए बढ़ाया हाथ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार