आंगनबाड़ी में राहत सामग्री के नाम पर हो रही लूट

औरंगाबाद। कोरोना बीमारी को लेकर सरकार एक तरफ गरीब परिवार के लोगों को राहत सामग्री मुहैया करा रही है। वहीं दूसरी तरफ राहत सामग्री के नाम पर लूट खसोट करने का मामला प्रकाश में आया है। इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार के दिन रतनपुर पंचायत के कंचन बिगहा के स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 156 पर आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के लोगों को सहायता राशि हेतु आंगनबाड़ी सेविका शीला देवी के द्वारा सामग्री का वितरण किया जा रहा था। लाभुक सुगापति देवी, तेतरी देवी, अनीता देवी, लक्ष्मीनिया देवी सहित अन्य ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका शीला देवी के द्वारा दाल, चावल, सोयाबीन की वितरण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। पोषक क्षेत्र के लाभुकों का कहना है कि सरकार हम गरीब परिवार को राहत सामग्री मुहैया करा रही है, लेकिन आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा वितरण के दौरान वजन कम कर सामान एवं राशन कम मुहैया कराया जा रहा है। कहा कि इस मामले में संबंधित पदाधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं यदि यह रवैया रही तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। पोषक क्षेत्र के लोगों को सही लाभ नहीं मिल रहा है। इधर इस संबंध में सेविका शीला देवी ने बताया की पोषक क्षेत्र के लाभुकों के द्वारा जो मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है, वह भी बुनियादी है। सही वजन कर खाद्यान्न मुहैया लाभुकों को कराया जा रहा है।

शारीरिक दूरी बनाए रखने का अधिकारी ने दिया निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार